आवाज़ ए हिमाचल
14 अगस्त । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मैट्रिक व जमा-दो श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषयों, बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थियों की परीक्षा, राज्य मुक्त विद्यालय की आठवीं, दसवीं व जमा-दो कक्षा के नए प्रविष्ट, अतिरिक्त विषय, अंक सुधार तथा री-अपीयर परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षा अगस्त/सितंबर की तिथियों का निर्धारण कर लिया है।
आठवीं श्रेणी में 20 से 27 अगस्त, मैट्रिक में 20 अगस्त से पहली सितंबर तथा जमा दो में 20 अगस्त से 13 सितंबर तक परीक्षा होगी। परीक्षा में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा। राज्य मुक्त विद्यालय के आठवीं श्रेणी के परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षा में 20 अगस्त को गणित, 21 को विज्ञान, 23 को कला गृह विज्ञान, 24 को संस्कृत व 25 अगस्त को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। 27 को अंग्रेजी की परीक्षा होगी।