आवाज़ ए हिमाचल
13 अगस्त । हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को विपक्ष ने काले बिल्ले पहनकर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार को हटाने की मांग की। विपक्ष के सदस्यों ने इस संबंध में विधानसभा सचिव को भी नोटिस दिया।
विपक्ष के 19 विधायकों ने एक प्रस्ताव विधानसभा सचिव को दिया है। विपक्ष का आरोप है कि स्पीकर विपिन सिंह परमार विपक्ष के सदस्यों के अधिकारों और विशेषाधिकारों को बनाए रखने में असफल हो रहे हैं। उनकी सदन की कार्यवाही के संचालन की निष्पक्षता संदेहास्पद है।