आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
13 अगस्त । जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री हिमाचल प्रदेश गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त पंकज राय ने देते हुए बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यातिथि प्रातः 10ः45 पर शहीद स्मारक (चंगर) पर माल्यार्पण करेंगे। उसके पश्चात 11 बजे समारोह स्थल पर ध्वजारोहण करेंगे तथा 11ः02 बजे राष्ट्रीय गान होगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रातः 11ः05 बजे पुलिस, होम गार्ड, नेवल यूनिट और एन.सी.सी, एन.एस.एस, स्काउट एण्ड गाईड की टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11ः20 पर मुख्यातिथि द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपना सम्बोधन दिया जाएगा तथा 11ः45 बजे विभिन्न शिक्षा संस्थानों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12ः30 बजे मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने जिला के सभी प्रबुद्ध व्यक्तियों से आग्रह किया है इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास से मनाने के लिए स्वतंत्रता दिवस के इस महापर्व पर समारोह स्थल पर अपनी अपस्थित देकर समारोह की गरिमा को बढ़ाएं।