आवाज़ ए हिमाचल
13 अगस्त । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को निगुलसरी पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मृतकों और लापता लोगों के परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावानगर में पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम भी जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपए प्रदान करेगी। इसके अलावा परिवहन विभाग इस हादसे में जान गंवाने वाले बस यात्रियों को एक-एक लाख रुपए देगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घायलों को निःशुल्क उपचार सुविधा प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री ने आईटीबीपी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ राज्य पुलिस बलों और स्थानीय लोगों द्वारा राहत और बचाव अभियान कार्य के लिए उनकी सराहना की।