आवाज़ ए हिमाचल
13 अगस्त । हिमाचल के डिग्री कालेजों में 16 अगस्त से छात्रों की फिजिकली कक्षाएं नहीं होंगी। लंबे समय से कालेज आने का इंतजार कर रहे छात्रों को बड़ा झटका लगा है। शिक्षा विभाग की ओर से कोविड काल में प्रदेश के कालेजों में यूजी दूसरे और तीसरे वर्ष की कक्षाएं 16 अगस्त से ऑनलाइन माध्यम से लगाने के निर्देश दिए हैं। वहीं शिक्षा विभाग ने कालेजों में प्रवेश की तिथि को भी बढ़ा दिया है।
इस बारे में सभी कालेज प्रधानाचार्यों को अधिसूचना जारी की गई है। इसके तहत स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ाया गया है। ऑनलाइन पढ़ाई के संबध में निर्देश आगामी आदेशों तक दिए हैं। प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन फॉर्म अब 24 अगस्त तक जमा होंगे।