आवाज़ ए हिमाचल
13 अगस्त । हिमाचल में आए दिन भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं । किन्नौर जिला में हुए हादसे का जख्म अभी भरा भी नहीं है कि अब ऐसा ही एक मामला केलांग में सामने आया है जहां पहाड़ गिरने लगे है। केलांग के जुंडा गांव के सामने पहाड़ी टूटने से चंद्रभाग नदी का बहाव पूरी तरह रुक गया है। जुंडा गांव के चार घर पानी में डूबे जाने की सूचना हैं।
अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। नदी का पानी रुकने से सबसे अधिक खतरा जुंडा व जसरथ को हुआ है। पानी रुकने से जुंडा के किसानों की जमीन पानी में डूब गए हैं। नदी किनारे की जमीन में अधिकतर ग्रामीणों ने गऊशाला बनाई है। पानी से डूबता देख चारों परिवार को घर छोडऩा पड़ा है।