कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के तहत निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

12 अगस्त।कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के तहत मंडी भराड़ी में निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जहां से दोनों मजदूर गिरे उस जगह की ऊंचाई करीब 80 फीट है। हादसे का कारण शटरिंग प्लेटों पर जरूरत से ज्यादा सरिया लोड करना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मजदूर लेंटर डालने के लिए सरिया पुल पर चढ़ाने का काम कर रहे थे।जिस हिस्से में ये सरिया रख रहे थे, उसमें शटरिंग प्लेट डालने का काम किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि प्लेटों पर सरिये का वजन बढ़ गया और प्लेटें नीचे गिर गईं। शटरिंग प्लेट के साथ दोनों मजदूर भी पुल से नीचे गिर गए और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान इसराम (20) पुत्र शहजाद गांव संगथरान, तहसील केरना, शामली (यूपी), आशिक (23) पुत्र तसीम दौलतपुर, सहारनपुर(यूपी) के रूप में हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *