आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
12 अगस्त । राजकीय महाविद्यालय जुखाला में गुरूवार को स्वछता अभियान हिमाचल के तहत इको क्लब व एनएसएस समिति द्वारा महाविद्यालय परिसर में सयुंक्त रूप से पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान में इको क्लब प्रभारी सोनिया राठौर व एनएसएस प्रभारी डा. वीना शर्मा ने मार्गदर्शन में कॉलेज परिसर को हराभरा व स्वच्छ रखने के उद्देश्य से पौधारोपण किया। इस दौरान छात्रों द्वारा आबला , जामुन , रीठा , अर्जुन इत्यादि किस्म के ओषधिय पौधे लगाए तथा इन पौधो के संरक्षण तथा रख रखाव का प्रबंध किया गया। पौधे लगाने के साथ साथ इन सभी छात्रों ने इन पौधो की देखरेख करने की शपथ ली ताकि यह पौधे अच्छी तरह से चल कर महाविद्यालय परिसर को हराभरा तथा स्वच्छ रख सके ।
महाविद्यालय की मिडिया प्रभारी दीपिका शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि क्लब के के सभी छात्रों ने एक एक पौधे के संरक्षण की जिम्मेवारी ली। उन्होंने बताया कि इको क्लब की तरफ से शैलजा एवं पुरुषोतम ने रीठा अम्बिका तथा नेहा शर्मा ने अर्जुन एनएसएस स्वयंसेवीयो में अपर्णा व आरती वर्धन ने जामुन , पूजा देवी तथा अनीता कुमारी ने रीठा , बंटी तथा हेमंत ने अर्जुन , शिल्पा एवं शबनम ने जामुन के पौधे के संरक्षण के रूप में जिम्मेवारी लेते हुए शपथ ग्रहण की।