आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
12 अगस्त । ग्राम पंचायत कोठीपुरा के मरहोग गाँव के लिए सड़क बनाने के लिए नाबार्ड से मंजूरी मिल गई है। विधायक प्राथमिकता में डाली गई इस सड़क के 1 करोड़, 40 लाख 18 हज़ार रुपयों की मंजूरी मिल गई है यह बात गुरूवार को पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने कहते हुए बताया कि यह सड़क नेशनल हाईवे 205 से गाँव मरहोग के लिए 1.180 मीटर की सड़क को लेकर काफी जद्दोजहद रहती थी, लेकिन अंततः इस सड़क को बनाने हेतू नाबार्ड से पैसों की अनुमति मिल चुकी है और इस काम के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राम लाल ठाकुर ने कहा हालांकि यह सड़क मेरे मित्र व कक्षा सहपाठी सेवानिवृत्त अध्यापक किरपा राम शर्मा के घर और गाँवों मरहोग को जोड़ेगी जिससे कारण यहां के स्थानीय बाशिंदों को अनेकों सुविधाएं भी मिलेगी।
राम लाल ठाकुर ने कहा कि हालांकि इस सड़क के लिए स्वीकृत राशि की सैद्धांतिक मजूरी मिल गई है अब यहां पर जल्द ही टेंडर प्रकिया अपनाई जाएगी और सड़क का कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित व बिलासपुर में बन रहे ऐम्स अस्पताल से महज डेड किलोमीटर की दूरी पर मरहोग गांव केवल एक मात्र इस गांव था जिसके लिए सड़क व्यवस्था नहीं थी बड़ी मसकत के बाद इस गाँव मे सड़क की कमी भी पूरी कर दी जाएगी।