आवाज़ ए हिमाचल
12 अगस्त । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं अपितु बहुराष्ट्रीय कंपनियों की सरकार चल रही है। यही कारण है कि देश के प्रधानमंत्री व अन्य कैबिनेट मंत्री देश की राजधानी दिल्ली में हड़ताल पर बैठे किसानों से बहुराष्ट्रीय कंपनियों के डर के मारे बातचीत करने के लिए नहीं आ रहे हैं।
बुधवार को नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि देश में कैमरे और कलम पर बंदूक का पहरा बैठा हुआ है। राकेश टिकैत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व मीडिया कर्मियों को जो खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से ऑडियो संदेश भेजे जा रहे हैं वह भाजपा के ही आईटी सेल का काम है।
भाजपा का आईटी सेल इस तरह के संदेश वायरल कर रहा है। केंद्र सरकार ने बहुराष्ट्रीय कंपनी के हाथों पूरा देश बेच दिया है। देश की भाजपा सरकार निजीकरण पर उतारू है। हिमाचल सरकार पर प्रहार करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि हिमाचल के मंडी के बल्ह में जो एयरपोर्ट प्रस्तावित है।