आवाज़ ए हिमाचल
12 अगस्त । चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर लैंडस्लाइड का क्रम जारी है। बुधवार देर रात करीब मंडी से पंडोह रोड पर सा्रत मील के पास चट्टान गिरने से एक ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मार्ग को गुरुवार सुबह 10 बजे यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। ट्रक में एक व्यक्ति ही सवार बताया गया जिसे प्राथमिक उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया है।
अतिरिक्त जिला उपायुक्त मंडी जतिन लाल ने बताया कि हाई-वे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। मनाली जाने के लिए मंडी-कटोला मार्ग वन-वे किया गया है और मनाली से मंडी आने के लिए वाया गोहर पर्यटकों को भेजा जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील कि है कि प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें तथा बरसात में नदी नालों से दूर रहे हैं ।