आवाज़ ए हिमाचल
12 अगस्त । स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर देवभूमि स्वर्ण मोर्चा और देवभूमि क्षत्रीय संगठन की राज्य स्तरीय संयुक्त बैठक मंडी के होटल राजमहल में आयोजित की गई। बैठक में रूमित सिंह के अनुसार सरकार को समाज के सभी वर्गों को एक समान नजर से देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे जाति विशेष के खिलाफ नहीं हैं। आरक्षित वर्ग के मात्र दो-तीन प्रतिशत लोग ही फायदा उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को दस दिन का समय दिया गया है जिसकी अवधि 12 अगस्त को समाप्त हो रही है।अगर सरकार ने कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाती है तो आने वाले समय में वे सड़कों पर उतरेंगे। इस अवसर पर देवभूमि स्वर्ण मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा कि पिछले 70 सालों से सवर्ण समाज के लोग उत्पीडऩ झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ग विशेष को राहत प्रदान की जाती है।
जबकि स्वर्ण समाज के बच्चे 90 प्रतिशत अंक लेकर भी नौकरी नहीं पा सकते जबकि दूसरी ओर विशेष वर्ग के लोगों को 40 प्रतिशत अंक आने पर भी नौकरियां प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम 75 प्रतिशत समाज के साथ हैं। उन्होंने कहा कि हम समाज में समानता की बात करते हैं। आरक्षण जाति के आधार पर न होकर आर्थिक आधार पर होना चाहिए।