आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो धर्मशाला
12 अगस्त । कोरोना के बीच यात्रियों की कमी से जूझ रही विमानन कंपनियों ने लॉक प्राइज-पेय लेटर योजना लांच की है। योजना के अंतर्गत वर्तमान में चल रहे सीट के रेट पर थोड़ी सी राशि एडवांस देकर सीट को बुक किया जा सकता है।
अब संभावित यात्राओं के लिए लोगों को महंगे दामों पर टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा। एयर इंडिया और स्पाइस जेट ने लॉक प्राइज-पेय लेटर योजना शुरू की है। यही नहीं यात्री सीट को सात दिन तक के समय के लिए बुक करवा सकता है।
सीट को बुक करवाने के चलते जिस दिन यात्री को हवाई यात्रा करनी होगी अगर उस दिन हवाई किराये में बढ़ोतरी होती है तो भी यात्री सीट का वही रेट देगा जो उसने लॉक करवाया होगा । इसके अलावा अगर हवाई यात्रा का किराया कम होता है तो उससे कम किराया ही वसूल किया जाएगा।