मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया किनौर जिले का निरीक्षण, पहाड़ी लगातार गिरने से रेस्क्यू रुका, मरने वालों की संख्या हुई 14

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 

12 अगस्त । किन्नौर जिले में निगुलसरी का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को हवाई निरीक्षण किया। सीएम जयराम का हेलीकॉप्टर एसजेवीएनएल के झाकड़ी स्थित हेलीपेड पर उतरा। इसके बाद वे सड़क मार्ग से घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से निगुलसरी में मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरए व जिला प्रशासन की टीम भरसक प्रयास कर रही है।

कई लोगों को सुरक्षित निकालने में हमें सफलता मिली है परन्तु कई अमूल्य जानों को हम नहीं बचा पाए जिसका हमें खेद व अत्यंत दुख है।पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण पिछले एक घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है। एनडीआरएफ के जवान लोगों को आगाह कर रहे हैं कि घटनास्थल की ओर न जाएं क्योंकि पहाड़ी से पत्थर लगातार गिर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *