मांगे न मानाने पर कनिष्ठ अभियंता संघ बजाएगा संघर्ष का बिगुल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

                     अभिषेक मिश्रा बिलासपुर

11 अगस्त ।  हिमाचल प्रदेश कनिष्ठ अभियंता संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर राजीव कुमार ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट को लेकर इसके विरोध में काउंसिल ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन लामबंद हो गई है। इसी आशय को लेकर बीते रोज पठानकोट में एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में एसोसिएशन के स्थानीय अध्यक्ष इंजीनियर सरदार प्रीतम सिंह की देखरेख में अपने हकों की लड़ाई के लिए इंजीनियरों को जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय चेतना कन्वेंशन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में पंजाब के गुरदासपुर होशियारपुर, अमृतसर, जालंधर, पठानकोट, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और जम्मू कश्मीर से भारी संख्या में इंजीनियरों ने भाग लिया राजीव कुमार ने बताया कि इस मौके पर वक्ताओं ने पंजाब सरकार एवं छठे वेतन आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जूनियर इंजीनियर सभी विभागों की रीड की हड्डी समझी जाती है मगर सरकार ने जूनियर इंजीनियरों के साथ धोखा किया है।

जिसे कभी भी सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने मांग करते हुए बताया कि जूनियर इंजीनियर को 80 लीटर एवं एसडीओ को 160 लीटर महीना पेट्रोल जारी किया जाए, प्रमोशन कोटा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत किया जाए 2000 से बंद पुरानी पेंशन बहाल की जाए 2011 के वेतन के मुताबिक छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट जारी की जाए राजीव कुमार ने सरकार द्वारा 15 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र उनकी मांगों को नहीं माना तो संघर्ष का बिगुल फूंक दिया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश सरकार की होगी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में एसोसिएशन के प्रदेश चेयरमैन सरदार सुखविंदर सिंह लवली, दविंदर सिंह सेखो,ं नरेंद्र कुमार, इंजीनियर एनपी धवन, पूर्व चेयरमैन सरदार सतनाम सिंह धनोआ, गुरमुख सिंह, राजेश बग्गा, हरभजन सिंह, हरीश शर्मा, विनोद कुमार, राजीव शर्मा, विजय धीमान, जगजीत सिंह जग्गी व सुरजीत सिंह मक्खन सहित भारी संख्या में इंजीनियरों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *