आवाज़ ए हिमाचल
11 अगस्त । चिंतपूर्णी में मेला से पहले मंदिर प्रशासन द्वारा मेला में व्यवस्थाओं को लेकर बैठकें की जाती हैं। मेला के दौरान पीने के पाने, शौचालय व सफाई व्यवस्था पर अधिक ध्यान केंद्रित दिया जाता हैं ताकि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। मेले के दौरान सभी व्यवस्थाएं ठीक रहे। मेले के दौरान सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए अतरिक्त सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति भी की जाती हैं।
इसके लिए सफाई ठेकेदार को लाखों रुपए मंदिर न्यास द्वारा दिए जाते हैं। मंदिर मुख्य मार्ग पर कूड़े के ढेर मेले के दौरान सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहें हैं। दोपहर 1 बजे तक भी यहां पड़े कूड़े के ढेर को नहीं उठाया जा सका।