आवाज़ ए हिमाचल
11 अगस्त । सेब की रेड लव प्रजाति ने बाजार में बड़ी छलांग लगाई है। यह सेब 500 रुपये किलो बिका है। इस प्रजाति के दाम उच्च रिकॉर्ड के बताए जा रहे हैं। शिमला जिले के रोहड़ू के स्वीट आर्चर्ड बराल के रेड लव सेब की आधा किलो की पैकिंग को सोलन के कारोबारी ने 250 रुपये में खरीदा। प्रयोग के तौर पर पहली बार बागवान ने सेब की आधा किलो की पैकिंग को बाजार में उतारा।
आकार में छोटा और स्वाद में खट्टा होने के बावजूद स्वास्थ्य वर्धक होने के चलते इसे रिकॉर्ड रेट मिला। सोलन के खरीदार ने बागवान को आधे किलो की पैकिंग के लिए ट्रे वाले बॉक्स उपलब्ध करवाने का भी प्रस्ताव दिया है। विदेशों में सभी फल आधे किलो की पैकिंग में बिकते हैं।
हिमालयन सोसायटी फॉर हॉर्टिकल्चर एंड एग्रीकल्चर डेवलेपमेंट हिमाचल के अध्यक्ष के अनुसार जूस और रेड वाइन बनाने के लिए रेड लव सेब की मार्केट में भारी डिमांड है। सोलन के खरीदार ने 500 रुपये किलो के हिसाब से सेब को खरीदा गया है। इस किस्म को प्रसारित करने और मार्केट उपलब्ध करवाने में सरकार से सहयोग की अपेक्षा है।