आवाज़ ए हिमाचल
10 अगस्त।नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के कांगड़ा जिला प्रधान राजिन्दर मन्हास ने कहा की सरकार की लगातार अनदेखी से हिमाचल के एक लाख एनपीएस कर्मचारी काफी खफा हैं मुख्यमंत्री लगातार चार साल से 2009 की अधिसूचना को लेकर एक ही डायलॉग एनपीएस कर्मचारियों से बोल रहे हैं कि मामला सरकार के ध्यान में है जल्द निर्णय लिया जाएगा परन्तु चार साल से 2009 की अधिसूचना हिमाचल में नही हो पाई है जिससे कर्मचारियों में रोष बढ़ रहा है जिला प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि एनपीएस एक राज्य को छोड़ पूरे भारत में सम्मान रूप से लागू है परन्तु 2009 की अधिसूचना जिसके तहत सेवा के दौरान कर्मचारी की मौत पर पेंशन का परिवार को प्रावधान है इस अधिसूचना को 8 राज्य लागू कर चुके हैं तो ऐसे में प्रदेश सरकार को इसे लागू करने में भी ऐतराज है जिला प्रधान ने कहा कि पिछले माह जिला कांगड़ा के 7 विधायकों से एसोसिएशन इस अधिसूचना को लागू करवाने को मिली पर दुख यह रहा कि यह 7 विधायक भी विधानसभा में इस मांग पर चुप्पी साध बैठे रहे जिला प्रधान ने कहा कि अब कर्मचारी बहुत याचना कर चुके हैं और अब याचना नही होगी जिला प्रधान ने साफ चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उपचुनाब से पहले 2009 की अधिसूचना जारी नही हुई तो उपचुनावों के नतीजे सरकार के सारे दावों की हवा निकाल सकते हैं जिला प्रधान ने कहा कि हर विधानसभा में 1500 परिवार एनपीएस कर्मचारियों के है जो किसी भी पार्टी के आंकड़े खराब करने को काफी है उन्होनें एक बार फिर मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि 15 अगस्त को यह अधिसूचना तत्काल लागू की जाए