एसीसी कंपनी प्रबंधन बनाए ट्रको के लिए पार्किंग:लेख राम वर्मा

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
10 अगस्त।बीडीटीएस पूर्व कार्यकारिणी अध्यक्ष लेखराम वर्मा ने बरमाना से डेहर सड़क से लेकर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 21तक इन दिनों लगातार लग रहे ट्रकों के जाम के लिए एसीसी की कुव्यवस्था को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कारखाने के अंदर गाड़ियों के लिए आज तक पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण डिमांड मिलने पर कारखाने के अंदर सीमेंट लोडिंग के लिए जाने वाली गाड़ियों की कतार बीडीटीएस डेहर सड़क से राष्ट्रीय उच्च मार्ग को कवर करती हुई एसीसी मेन गेट तक लगी होती है जिस कारण ट्रकों का लगा जाम अन्य वाहनों के आवागमन में भी बाधा बन रहा है।उन्होंने कहा कि इस जाम का खमियाजा ट्रक चालकों को भुगतना पड रहा है,वहीं पर इस सड़क से रोजाना गुजर रहे अन्य वाहनों को भी जाम का हिस्सा बनाना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि ट्रक चालक भारी रिस्क लेकर इस भीड़ में यानी जाम मे घंटो देर तक खड़े होते है उपर से तिलमिलाती गरमी में भी मजबूरन ट्रक चालकों को अपनी गाड़ी की डिमांड को पूरा करने के लिए जाम मे खड़ा होना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि आज तक कारखाने के अंदर कम्पनी ने पार्किंग व्यवस्था का कोई दुरुस्त इंतजाम नहीं किया है जिस कारण कम्पनी की इस कुव्यवस्था का भुगतान ट्रक चालक भुगत रहे है। कम्पनी को जब गाड़ियों की लोडिंग की जरूरत हो तभी गाड़ी की डिमांड करे यानी कम्पनी उतनी ही डिमांड बुलाए जितनी जरूरत है ताकि बाकी गाडियां बीडीटीएस पार्किंग ग्रांउड में खड़ी कर सके। अन्यथा डेहर मार्ग पर कम्पनी की डिमांड को लेकर ट्रकों की कतार की वजह से लगे जाम से जहां पर पुलिस प्रशासन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं पर जाम मे फंसी गाड़ियों के ट्रक चालक भी पुलिस की प्रताड़ना के शिकार बन रहे है।उन्होंने बताया कि एसीसी मे कभी 16हजार मीट्रिक टन सीमेंट बरमाना की दोनों यूनियन ढोती थी परन्तु आज 25प्रतिशत डिमांड भी नहीं रही ,यानी कुल 400गाड़ियों की डिमांड प्रतिदिन हो रही जबकि कारखाने के अंदर सीमेंट ढुलाई का नंबर सिर्फ 200गाड़ियों का लग रहा है बाकी अन्य गाडियां सिर्फ राष्ट्रीय उच्च मार्ग एवम डेहर सड़क पर जाम लगाने का काम कर रही है।उन्होंने कम्पनी प्रबन्धन से मांग करते हुए कहा कि ट्रक चालकों की मजबूरी नाजायज फायदा उठाने की अपेक्षा सिर्फ उतनी ही गाड़ियों की डिमांड करे जितनी की आवश्यकता है बाकी गाड़ियों को बीडीटीएस ग्रांउड मे पार्किंग मे लगे रहने दे या फिर एसीसी के अंदर शीघ्र ही ट्रक पार्किंग व्यवस्था करे ताकि ट्रक चालकों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *