आवाज़ ए हिमाचल
10 अगस्त। हिमाचल प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन जिला कांगड़ा के द्विवार्षिक चुनाव में राकेश चौहान को अध्यक्ष चुना गया।इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में हुए इस चुनाव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चड़ी के प्रिंसिपल संजय कपूर बतौर चुनाव अधिकारी मौजूद रहे।चुनाव पर्यवेक्षक सुरेश शर्मा “छेछा’ की देखरेख तथा जिला खेल अधिकारी एनपी सिंह की मौजूदगी में सम्पन्न हुए।उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से शाहपुर के राकेश चौहान को एसोसिएशन का अध्यक्ष तथा धर्मशाला के विजय शमशेर भण्डारी को महासचिव चुना। कोषाध्यक्ष के पद पर भी सर्वसम्मति बनाते हुए कांगड़ा के सूरज भाटिया को दायित्त्व सौंपा गया । बाद में ढलियारा के डॉ संजय मनकोटिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।चुनाव में राकेश चौहान, विजय शमशेर भंडारी, तपिश थापा, अजय पंकिल, युवराज पठानिया, विट्ठल, ईश्वर दास, सुरेश शर्मा, आशीष पटियाल, कावेश चौहान, केवल शर्मा, डा संजय मनकोटिया तथा सूरज कमल भाटिया सहित करीब तीन दर्जन सदस्यों ने भाग लिया। अध्यक्ष व महासचिव चुने जाने के बाद राकेश चौहान तथा विजय शमशेर भंडारी ने कहा कि एसोशिएशन के सदस्यों ने जो दायित्त्व सौंपा है, वह उसे पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे जिला में फुटबाल की गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए युवा वर्ग को इस खेल के साथ जोडने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला के हर उपमंडल में फुटबाल एसोसिएशन का गठन करना, अधिक से अधिक लोगों को फुटबाल खेल से जोड़ने के साथ साथ फुटबाल के अलग अलग वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित करना उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी। उन्होंने अपने चयन के लिए एसोसिएशन के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि वे सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।