आवाज़ ए हिमाचल
10 अगस्त । छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जिसमें एक जोड़ा भी शामिल है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार बीजापुर जिले में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कमांडर राजू करम (24) और उसकी पत्नी सुनीता (21) के सिर पर आठ-आठ लाख रुपये का नकद इनाम था। दोनों ओडिशा के कालाहांडी-कंधमाल-बौध-नयागढ़ क्षेत्र और भाकपा (माओवादी) की तेलंगाना राज्य समितियों में सक्रिय थे।
दंतेवाड़ा में दो नक्सलियों ने पुलिस के ‘लोन वरातू’ अभियान के तहत आत्मसमर्पण किया। इसके तहत उग्रवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा जा रहा है। अधिकारी के अनुसार बडेगुद्र जन-मिलिशिया कमांडर लखेंद्र कुंजाम (28) और मिलिशिया सदस्य भीमा मरकाम (27) ने आत्मसमर्पण कर दिया। कुंजाम पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था।
।