आवाज़ ए हिमाचल
10 अगस्त । हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में मंगलवार को सदन में स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से जमकर हंगामा किया। इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया। इससे पहले सुबह सदन में बिना किसी गतिरोध के प्रश्नकाल शुरू हुआ।
किन्नौर के विधायक जगत सिंह ने सदन में वन मंजूरी में देरी के मामले उठाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बगैर वन मंजूरी के कोई प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो सकता। नए प्रोजेक्टों की वन मंजूरी का मामला भी सुप्रीम कोर्ट में उठाएंगे।