आवाज़ ए हिमाचल
10 अगस्त । शाहपुर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खण्ड रैत ने जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन परीक्षा के आयोजन के लिए आयोजित परीक्षा के संचालन हेतु खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी नहीं दिए जाने का विरोध जताया है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला शाहपुर के प्रांगण में संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजीव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा गया कि वर्षों से इस परीक्षा का आयोजन खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्त्व में होता आया है परंतु इस बार इसका जिम्मा मुख्यालय के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य को दिया गया है। बैठक में कहा गया कि ऐसा पहली बार हुआ है जिसका प्राथमिक शिक्षक संघ पुरजोर विरोध करता है। संघ ने आग्रह किया है इस परीक्षा के आयोजन का जिम्मा खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को दिया जाए।