आवाज़ ए हिमाचल
10 अगस्त । शिमला के कनलोग में एक पांच साल की बच्ची को तेंदुए उठा ले गया । मामले को हिमाचल प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने जांचा है। आयोग ने इस घटना को प्रथम दृष्टया मानवाधिकार एक्ट 1993 का उल्लंघन माना है। साथ ही इस मामले में डीएफओ वन्यजीव शिमला से रिपोर्ट तलब कर ली है। मामले में अगली सुनवाई 27 अगस्त को निर्धारित की गई है।
तीन दिन पहले कनलोग में एक पांच वर्षीय बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया था। अगले उस उस बच्ची का सिर पास के जंगल में बरामद हुआ। इस मामले में अभी तक वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कैमरे और पिंजरे लगाए लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।