आवाज़ ए हिमाचल
21 नवंबर।शाहपुर के भितलू के लोक गायक सैंडी सिंह का पहला पहाड़ी गीत शान हिमाचले दी लांच हो गया।आवाज़-ए-हिमाचल के कार्यक्रम में आयोजित सादे कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब शाहपुर के पूर्व अध्यक्ष राकेश कटोच ने विधिवत रूप से इस गाने को रिलीज किया।सैंडी सिंह ने इस गीत के माध्यम से न केवल हिमाचल के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है,बल्कि यहां की प्राकृतिक खूबसूरती,रीतिरिवाज व खान पान का भी खूबसूरत वर्णन किया है।
राकेश कटोच ने सैंडी सिंह को खूबसूरत गीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र के युवा जिस तरह से अलग-अलग फील्ड में बेहतर कार्य कर रहे है वे काविले तारीफ है।उन्होंने कहा कि सैंडी सिंह उनके स्टूडेंट रहे है तथा उन्होंने जिस तरह से अपनी खूबसूरत आवाज़ में हिमाचल की सुंदरता को अपने गाने कर माध्यम से पिरोया है वे प्रशंसा व बधाई योग्य है।सैंडी ने बताया कि यह उनका पहला गीत है।
यह गीत उन्होंने खुद लिखा है,जबकि इसे संगीत नीतीश राजपूत ने दिया है।इसका फिल्मांकन,वीडियो व एडिटिंग अंकज भारद्वाज ने की है।यह गीत सैंडी सिंह के अपने युट्युब चेनल SMR RECORDS में रिलीज हुआ है।गीत रिलीज़ होते ही लोगों को खूब पसंद आ रहा है ।