आवाज़ ए हिमाचल
कृतिका शर्मा,शाहपुर
09 अगस्त । स्वच्छ हिमाचल-स्वस्थ हिमाचल” अभियान के तहत शाहपुर नगर पंचायत ने सोमवार को स्वच्छता सप्ताह शुरू कर दिया।इस दौरान शाहपुर शहर में रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूक किया तथा साफ-सफाई की।रैली की शुरुआत नगर पंचायत शाहपुर के कार्यालय में अध्यक्ष उष्मा चौहान ने की।इस दौरान नप सचिव आदित्य चौहान,उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया,पार्षद निशा शर्मा,किरण कौशल ,आज़ाद,उषा शर्मा,शुभम ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। शाहपुर एसडीएम कार्यालय में एसडीएम डॉ मुरारी लाल ने पार्षदों व अन्य लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
नप अध्यक्ष उष्मा चौहान ने बताया कि नगर पंचायत शाहपुर का स्वच्छता अभियान शुरू हो गया है। पहले दिन शहर में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया है।उन्होंने कहा कि इस सप्ताह सभी वार्डों में साफ सफाई की जाएगी तथा लोगों को स्वच्छता के बारे में जरुक किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जल स्त्रोतों व कुहलो की सफाई भी की जाएगी।इस दौरान मिनी मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा तथा 15 अगस्त को नप कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर इस सप्ताह का समापन किया जाएगा।