आवाज़ ए हिमाचल
09 अगस्त । हिमाचल प्रदेश में 108 एंबुलेंस सेवा के चलते पशुपालन विभाग पशु एंबुलेंस सेवा शुरू करेगा। प्रत्येक पशु एंबुलेंस में एक चालक, एक डॉक्टर और एक फार्मासिस्ट तैनात रहेंगे और पशुपालकों को घरों पर पशु स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी। केंद्र सरकार से प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक एंबुलेंस के लिए शत-प्रतिशत वित्तीय मदद मिलेगी।
दूसरे चरण में वेतन और वाहनों की मरम्मत के लिए केंद्र 90 और राज्य सरकार 10 फीसदी की वित्तीय भागीदारी निभाएगी। अभी तक पशुपालकों को पशु चिकित्सालयों और पशु डिस्पेंसरियों में पशुओं का उपचार कराने के लिए ले जाना पड़ता था।
ऐसी स्थिति में पशुओं को बीमार अवस्था में पशु चिकित्सालय और डिस्पेंसरी में ले जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। हिमाचल प्रदेश में पशु एंबुलेंस सेवा को जोड़ने के लिए सेंटर स्थापित किए जाएंगे।