आवाज़ ए हिमाचल
09 अगस्त । बिलासपुर के कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन अप्रूवड रोड अलाइनमेंट प्लान में हुए बदलाव पर अलग-अलग रिपोर्टों के संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के सचिव ने डीसी बिलासपुर से जवाब मांगा है। विशेष सचिव निवेदिता नेगी ने उपायुक्त बिलासपुर को निजी दखल देकर इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए कहा है। कीरतपुर-नेरचौक अप्रूवड रोड अलाइनमेंट प्लान में हुए बदलाव पर दो कमेटियों का गठन हुआ है।
एक कमेटी डीसी बिलासपुर की अध्यक्षता में गठित हुई है और दूसरी कमेटी एसडीएम की अध्यक्षता में। कमेटियों ने मौके का निरीक्षण किया है। उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने रिपोर्ट दी कि अप्रूवड रोड अलाइनमेंट प्लान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि एसडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी में बड़े स्तर पर बदलाव की पुष्टि की है।
तहसील झंडूता, घुमारवीं, सदर को असल रिकॉर्ड न मिलने के कारण जांच नहीं होने बारे पुष्टि हो चुकी है। दोनों गठित जांच कमेटियों की ओर से रिपोर्टों पर फोरलेन विस्थापित और प्रभावित समिति ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर एसडीएम सदर ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार सदर को पांच दिन में जवाब देने के आदेश जारी किए।