आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू,चम्बा
09 अगस्त । चम्बा में पहाड़ दरकने से आवाजाही बन्द हो गई है। क्षेत्र के कई गांव का संपर्क कट गया है। जिसके कारण लोगो को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। जिस दौरान ये हादसा हुआ उस दौरान आस-पास कोई नहीं था अन्यथा जान का भी नुकसान हो सकता था। स्थानीय निवासी ओमी राम ने घटना के ठीक कुछ मिनट पहले चिल्लाकर लोगों को सावधान कर दिया था ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। स्थानीय लोगों ने सरकार से बन्द हुए रास्ते को बहाल करने की गुहार लगाई है।
उल्लेखनीय है कि यहां के लोग अपनी रोजमर्रा का सामान इसी सड़क से ले जाते हैं। बलोठ के प्रधान देव राज ने मौके पर पहुंचकर नुकसान मुआयना किया और कहा कि यहां वन विभाग ने डंगे लगाकर रास्ते बनाए थे लेकिन भारी बारिश के कारण सभी भूस्खलन की चपेट में आ गए है जिसके कारण लोगों को आवाजाही करने के लिए दिक्कत पेश आ रही है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि इसके लिए बजट मुहैया करवाया जाए।