आवाज़ ए हिमाचल
09 अगस्त । प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान मरने वालों की संख्या 232 तक पहुंच गई है। हिमाचल के हमीपुर व शिमला में बीते दिन एक-एक मौत हुई है। एक-एक मौत के साथ राज्य में अभी भी विभिन्न स्थानों से 11 लोग लापता चल रहे हैं। मानसून सीजन में शिमला में सबसे ज्यादा मौतें हुई है। इसमें सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं ।
मानसून सीजन के दौरान हिमाचल प्रदेश में 748 करोड़ का नुकसान हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा लोक निर्माण विभाग को हुआ है। लोक निर्माण विभाग को अब तक 484 करोड़ का घाटा हो चूका है। जलशक्ति विभाग को 190 करोड़ का नुकसान हो चुका है।
हिमाचल प्रदेश में अभी भी नौ सडकें यातायात के लिए बंद चल रही है। इसमें पांच सड़कें जिला शिमला में, दो कुल्लू, मंडी व ऊना में एक-एक सड़क बंद चल रही है। लाहुल में सात पेयजल परियोजनाएं प्रभावित चल रही हैं।