आवाज़ ए हिमाचल
07 अगस्त । सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया । हुआ यूं कि सवारियों से भरी एक निजी बस सड़क के किनारे हवा में लटक गई। बस में करीब 24 सवारियां सफर कर रहीं थी। गनीमत कि बात यह रही कि बस में सवार किसी भी व्यक्ति को खरोच तक नहीं आई। बस में आई तकनीकी खामी को जब तक चालक समझ पाता, तब तक बस सड़क के किनारे हवा में गोते खाने लग गई थी।
एनएच-707 पांवटा शिलाई मार्ग पर एक प्राइवेट बस की टायर रॉड टूटने से सड़क से बाहर कट गई लेकिन समय रहते चालक ने बहादुरी का परिचय देते हुए बस को नियंत्रित किया। बस के पहिए कीचड़ में धस गए और बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे के समय बस में करीब 24 – 25 लोग सवार थे।
बस सड़क से बाहर निकल गई थी लेकिन बस चालक ने ब्रेक पर खड़ा होकर बस को रोक दिया और सवारियों को उतारा फिर लोगों ने उतर कर बस के टायरों के नीचे ओट लगाई और बस चालक को भी बाहर उतारा। इस तरह बड़ा हादसा होने से बच गया।