आवाज़ ए हिमाचल
07 अगस्त । विशेषज्ञ डाक्टर नहीं होने से लाहुल की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही है। जिला लाहुल-स्पीति के क्षेत्रीय अस्पातल केलांग में स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का धरना तीसरे दिन में भी लगातार जारी रहा। अभी तक सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। ऐसे में युवा कांग्रेस का आक्रोश लगातार सरकार के प्रति बढ़ता जा रहा है। बीते दिन तीसरे दिन भी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर युवा कांग्रेस लाहुल-स्पीति ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया।
इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा लगातार की जा रही अनदेखी को लेकर नारे भी लगाए। युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने ज्वलंत मांगों पर गौर नहीं फ़रमाया तो आने वाले दिनों में भूख हड़ताल की जाएगी। युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष कूंगा बोद्ध ने कहा कि शुक्रवार को भी उनका धरना जारी रहा। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन में डीसीसी का भी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अटल टनल भी बनी, लेकिन अभी तक लाहुल की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार खामोश बैठी है।