आवाज़ ए हिमाचल
06 अगस्त । काजा में एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह की अगवाई में मीट बिक्री की दुकानों में औचक निरीक्षण किया गया। जब निरीक्षण किया गया तो दूकान में सफाई व्यवस्था की काफी कमी पाई गई। इसके साथ ही मीट बिक्री से पहले पशुपालन विभाग से चेकअप की प्रक्रिया का भी पालन नहीं हो रहा था। एसडीएम ने दुकानदार को तुरंत आदेश दिए कि एक हफ्ते के भीतर सारी व्यवस्था का पालन करें।
अगर दुकान में सफाई व्यवस्था का भविष्य में ध्यान न रखा गया तो सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी। जब मुर्गे के मीट की दुकान पर निरीक्षण किया गया तो वहां पर पुराना मीट बिक्री के लिए रखा गया था । इसके अलावा दुकान में रेफ्रिजरेटर की व्यवस्था ठीक नहीं थी। इसके साथ ही रिकॉर्ड भी सही नहीं पाया गया।
दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सब्जी बिक्री की तीन दुकानों में रेट लिस्ट गायब थी। तुरंत एसडीएम ने उसी समय रेट लिस्ट प्रदर्शित करवाई और निर्देश दिए कि अगर भविष्य में किसी भी दुकान से रेट लिस्ट गायब पाई गई तो सख्त कानूनी कारवाई होगी ।