आवाज़ ए हिमाचल
06 अगस्त । रेणुका बांध परियोजना का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा यह बात ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कही। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से इस विषय पर केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है। अब केवल आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की स्वीकृति का इंतजार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति से स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू होगा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 6946 करोड़ की रेणुका बांध परियोजना को टेक्नो इकॉनमिक क्लीयरेंस मिल चुकी है। कोर्ट जाने वाले लोगों को मुआवजा राशि भी जारी की जा रही है। हिमाचल सहित उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली की इस परियोजना में हिस्सेदारी है। पावर कारपोरेशन इसका काम देख रही है।
1294 लोग अभी मुआवजा लेने नहीं आए हैं।अगर ये लोग नहीं आते हैं तो अन्य को मुआवजा राशि जारी की जाएगी। परियोजना से 7635 लोग विस्थापित हुए हैं। करीब छह हजार लोगों को मुआवजा दे दिया गया है। मामला कोर्ट में जाने के बाद कोर्ट ने सात लाख रुपये की मुआवजा राशि तय की है।