आवाज़ ए हिमाचल
05 अगस्त । चक्की में हो रहे अवैध खनन की वजह से दरिया के साथ लगती जमीन बंजर हो रही है वहीं भूमिगत जल स्रोत भी सूखने लगे हैं। भले ही सरकार की नई खनन नीति के कारण क्रशर उद्योगों के संचालक अनिश्चितकाल हड़ताल पर अपने क्रशर बंद कर बैठे हैं। विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के तहत लगभग 15 गांवों में गिरते जलस्तर की समस्या से लेकर लोग खासे चिंतित हैं।
इसके पीछे मुख्य कारण लंबे समय से हो रहा अवैध खनन है। इस समस्या से दुखी किसानों ने प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर किया है। उनकी मांग है कि गंभीर होती जा रही इस समस्या से उन्हें शीघ्र निजात दिलाई जाए।