आवाज़ ए हिमाचल
04 अगस्त । उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के साथ – साथ नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी और टिहरी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं राजधानी व आसपास के इलाकों में एक-दो दौर की भारी बारिश की संभावना है। राज्य के अधिकतर इलाकों में फिलहाल बादल छाए हैं। राजधानी देहरादून में तड़के झमाझम बारिश हुई जो बाद में रुक गई और मौसम साफ हो गया। हरिद्वार में भी मौसम साफ बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊं व गढ़वाल क्षेत्र के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी सम्भावना है। वहीं दून व आसपास के इलाकों में एक-दो दौर की भारी बारिश की संभावना है। डीएम ने तमाम विभागों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।