आवाज़ ए हिमाचल
03 अगस्त।करतार मार्किट शाहपुर के मालिक व समाजसेवी अभिषेक ठाकुर शम्मू ने एक बार मानवीय चेहरा दिखाते हुए सड़क घटना के दौरान दर्द से कराह रहे युवक को अस्पताल पहुंचा कर नया जीवन दान दिया है।युवक को शाहपुर अस्पताल में प्रारंभिक उपचार देने के बाद टांडा रेफर कर दिया है।जानकारी के मुताबिक पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर द्रोणाचार्य कालेज के पास एक बाइक सवार सड़क हादसे में घायल होकर सड़क पर गिर गया।युवक को बाजू व अन्य जगह काफी चोटे आई है।युवक का नाम अशीष कुमार निवासी पुहाड़ा की बाइक स्कीट होकर वे सड़क पर गिर गया।इस दौरान आस-पास के लोग भी इकट्ठे हो गए।हादसे के दौरान वरिष्ठ पत्रकार मृत्युंजय पूरी भी वहां से गुजर रहे थे तथा वे भी घायल की सहायता करने में जुट गए तथा 108 एम्बुलेंस को फोन पर सूचना दी,लेकिन एम्बुलेंस बाहर होने के कारण तुरंत नहीं पहुंच पाई।इस दौरान हालांकि कई गाड़ियां जा रही थी,लेकिन किसी ने भी घायल को अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई तभी वहां से करतार मार्किट के मालिक अभिषेक ठाकुर अपनी इनोवा गाड़ी से गुजर रहे थे,उनके साथ वरिष्ठ नेता राणा ओंकार भी थे।अभिषेक ने तुरंत घायल को अपनी गाड़ी में रखवाया तथा अस्पताल ले गए।अभिषेक ने अस्पताल में रहकर घायल का उपचार करवाया।इस दौरान घायल के परिजन भी पहुंच गए।अभिषेक ने उन्हें आर्थिक सहायता के लिए भी पूछा लेकिन उन्होंने मना कर दिया।पुलिस थाना प्रभारी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि बाइक स्कीट होने से आशीष निवासी पुहाड़ा घायल हुए है।घायल ने पुलिस में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
यहां बता दे कि अभिषेक समाजसेवा में हमेशा आगे रहते है।उन्होंने बोह व करेरी हादसे के पीड़ित लोगों को भी जमीन देने का एलान किया है।