आवाज़ ए हिमाचल
03 अगस्त । स्वदेशी कोविड वैक्सीन जीकॉव-डी के बाद भारत में फ्रांसीसी फार्मा कंपनी सनोफी की वैक्सीन भी परीक्षण में पास हो गई है। सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेट्री कसौली में जांच के बाद तीसरे चरण में ट्रायल के लिए बैच जारी कर दिए गए हैं। सीडीएल की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी दी गई है। जारी किए गए बैच से 18 वर्ष से अधिक आयु के वॉलंटियर्स पर इसका अध्ययन होगा।
यह अध्ययन लगभग 35 हजार से अधिक लोगों पर किया जाएगा। तीसरे चरण का ट्रायल पूरा होने के बाद कंपनी फिर दवा महानियंत्रक को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद विषय विशेषज्ञ समिति पूरा अध्ययन कर अंतिम निर्णय लेगी। सकारात्मक परिणाम आने पर कंपनी वैक्सीन को बाजार में उतारेगी।