आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू ( चम्बा )
03 अगस्त । कोरोना टीकाकरण के तहत 18 से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण को स्वास्थ्य संस्थानों की सूची विभाग ने जारी की है। जहां पर 4 अगस्त को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। मेडिकल कॉलेज चंबा और डलहौजी में वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट बुकिंग आवश्यक है। यह बुकिंग शिविर से एक दिन पहले दोपहर 12 से 1 बजे कोविन एप के माध्यम से की जाएगी। जबकि अन्य केंद्रो में स्लॉट बुकिंग की आवश्यक नहीं है। उन्होंने बताया कि बुधवार को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, मेडिकल कॉलेज चंबा गवर्नमेंट सीनियर स्कूल पुखरी, गवर्नमेंट हाई स्कूल कांदला, परोथा, गवर्नमेंट मिडल स्कूल टिकरी पीएचसी राज नगर, ग्राम पंचायत दरमन में लोग कोरोना वैक्सीन लगवा पाएंगे।
स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा ग्राम कुहाँल, शक्ति नाला, जूनास आगन बाड़ी काठवाड़, गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल जसोरगड़ स्वास्थ्य खंड किहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुनाड़, बगी समहा, वांगल, बरंगाल, डीयूर, डंडी, तूंगाला, रावमापा तेलका, हिमगिरी, किहार, सलूणी, स्वास्थ्य खंड भरमौर में उप स्वास्थ्य केंद्र सठली , कुगति, तरेला, दीयोंला, ऊरेई, नयाग्रां खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला, गवर्नमेंट सीनियर स्कूल करिया ग्राम पंचायत कोलका, कुपाड़ा, देवी देहरा और गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल राठीयार में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य खंड समोट में सिविल अस्पताल चुवाड़ी, बचत भवन डलहौजी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेंल, हूनेरा मोंरथू ग्राम पंचायत खरगट, बाथरी, परसीयारा स्वस्थ्य खंड किलाड़ में सिविल अस्पताल किलाड़ उप स्वास्थ्य केंद्र रैइ, शोर, करयास, हीलोर में टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे।