आवाज़ ए हिमाचल
03 अगस्त । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैशलेस और कांटैक्ट लेस पेमेंट्स के लिए डिजिटल पेमेंट सर्विस ई-रूपी लांच कर दी। ई-रूपी एक ई-वाउचर के तौर पर काम करता है, जो क्यूआर कोड और एसएमएस पर आधारित है जो मोबाइल के जरिए लाभार्थियों को मिलेगा। पीएम ने विडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए इलेक्ट्रॉनिक वाउचर डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन कि जानकारी दी ।
पीएम ने ई-रूपी को लांच करते समय कहा कि ई-रूपी वाउचर के साथ देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन और डीबीटी को बढ़ने में मदद मिलेगी।इससे देश में हर कोई टारगेटेड ट्रांसपेरेंट और लीकेज फी डिलिवरी में मदद ले पाएगा। पीएम ने कहा कि अगर कोई सामान्य संस्था या संगठन किसी के इलाज में पढ़ाई में या दूसरे काम के लिए कोई मदद करना चाहता है।
वह कैश के बजाय ई-रूपी दे पाएगा। इससे सुनिश्चित होगा कि उसके द्वारा दिया गया धन उसी काम में लगा है जिसके लिए वह राशि दी गई है। उन्होंने बताया कि ई-रूपी एक उदाहरण है कि किस तरह एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से 21वीं सेंचुरी में भारत आगे बढ़ रहा है और लोग एक-दूसरे से तकनीक के जरिए जुड़ रहे हैं।