विजय अग्निहोत्री ने ग्राम पंचायत बरधियाड में सुनी जनसमस्याएं

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल

              बबलू गोस्वामी, नादौन
02 अगस्त । एचआरटीसी के वॉइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री ने अपने जन सम्पर्क अभियान के तहत नादौन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बर्धियाड में जाकर क्षेत्रवासियों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनीं । इस दौरान उनके साथ जिला पार्षद आशीष डोगरा के अतिरिक्त सुरिन्दर  कुमार,  अरुण शर्मा, तिलक राज , नरेंद्र कुमार, महिंदर सिंह के अतिरिक्त और कई व्यक्ति  मौजूद थे । इस दौरान अग्निहोत्री ने लोगों की समस्याओं के  समाधान हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश भी दिए । उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी लंबित पडी मांगों का अतिशीघ्र  निवारण किया जाएगा ।अग्निहोत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से ही हम सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र को धरातल पर उतार पाएंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम प्रदेश में बिना भेदभाव के पूरे प्रदेश में विकास कार्य करवा रहे है । उन्होनें कहा कि हम जो कहते हैं कर के दिखाते हैं ।उन्होंने कहा कि वह नादौन के वर्तमान विधायक की तरह लोगों को सपने नहीं दिखाते । उन्होंने नादौन विस क्षेत्र में खुलने बाले स्पाइस पाक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने आनन फानन में स्पाइस पाक का शिलान्यास तो कर दिया लेकिन वहां उद्योग की स्थापना करना तो दूर की बात, लगभग 6 वर्ष से ऊपर समय हो जाने के बाद भी वह अपने कार्यकाल एवं जिस समय प्रदेश में सत्ता पर उनकी सरकार थी वह उस स्थान पर मसाला दानी तक नहीं रख पाए । इससे स्पष्ट जाहिर होता है कि वह नादौन में क्या कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अब सब समझ चुके हैं कि उनकी करणी व कथनी में कितना अंतर है।  यही कारण है कि लोगों का रुझान दिन प्रति दिन भाजपा पर बढ़ रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *