आवाज़ ए हिमाचल
विनोद चड्डा,बिलासपुर
01 अगस्त।बिलासपुर जिला की कुठेड़ा पंचायत के युवाओं ने सिर खड्ड के शमशान घाट के नजदीक एक बरगद का पेड़ रोपा।युवाओं ने बताया कि यहां इससे पहले आंवला, पीपल व बिल लगा हुआ है तथा अब युवाओं ने इस जगह बरगद का पौधा लगाया है। उन्होंने बताया कि बरगद का पेड़ पीपल के पेड़ की तर्ज़ पर सबसे अधिक मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ता है।स्थानीय युवाओं ने बताया कि बरगद के पेड़ की विशेषता यह है कि इसमें पूरी की पूरी जैव विविधता पनप सकती है। इसमें चींटी से लेकर अलग-अलग प्रकार के पक्षी अपना बसेरा बना लेते हैं। इसके अलावा बरगद के पेड़ और इसकी पत्तियोें में कार्बन डाइऑक्साइड को सूखने की सबसे ज्यादा क्षमता होती है। यह ऑक्सीजन भी सबसे अधिक उत्सर्जित करते हैं। इसलिए मनुष्यों के लिए यह किसी बरदान से कम नहीं। इस मौके पर ,ल राजकुमार,शशि धीमान, ज्ञान चंद,सतीश महाजन,सुरेश कटोच,फतेह सिंह,अमन ,मोनी,आदि लोग उपस्थित रहे।