आवाज़ ए हिमाचल
31 जुलाई । अमरीका सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एयरस्ट्राइक्स में सहयोग मिलने से अफगानिस्तान सुरक्षा बलों ने तालिबान को पीछे धकेलना शुरू कर दिया है। गजनी कंधार और बाग़लान सहित 20 अन्य प्रदेशों में लड़ाई जारी है। अफगान सुरक्षा बलों ने तालिबान से लड़ते हुए पाक सेना के एक अधिकारी को भी मार गिराया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने हमलों के लिए चेतावनी दी है।
साथ ही साथ अमरीकी हवाई हमलों की निंदा की है। अफगानिस्तान सरकार ने सुरक्षा बलों की मुक्त आवाजाही तय करने के लिए मुख्य हाइवे की सुरक्षा बढ़ा दी है क्योंकि तालिबान के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षित हाईवे महत्त्वपूर्ण है। अफगान सुरक्षा बलों ने हाइवे से लगे कई गांवों को विद्रोहियों के कब्ज़े से छुड़ा लिया है। कम से कम नौ विस्फोटक निष्फल कर दिए हैं।