आवाज़ ए हिमाचल
31 जुलाई । चंडीगढ़ में प्रमुख पंजाब नैशनल बैंक के चंडीगढ़ मंडल कार्यालय ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति चंडीगढ़ के तत्त्वावधान में बीते दिन आयोजित 64वीं छमाही बैठक में वर्ष 2020-21 के लिए हिंदी में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन एवं भारत सरकार द्वारा राजभाषा के लिए निर्धारित किए गए सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। इस अवसर पर भारत सरकार के प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों के तहत यह समिति चंडीगढ़ स्थित बैंकों में हिंदी को प्रभावशाली तरीके से लागू करने के लिए बेहद गंभीर प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति हिंदी में निहित है । हिंदी अब तकनीक के साथ अपना सामंजस्य बनाते हुए तेजी से अपने पांव पूरे विश्व के पटल पर पसार रही है। उन्होने बैंक कर्मियों को हिंदी का प्रचार-प्रसार करने के लिए इसे देश की संपर्क भाषा के साथ-साथ बाजार को चलाने वाली भाषा बनाने का आग्रह किया।