आवाज़ ए हिमाचल
30 जुलाई।खालिस्तान समर्थकों ने एसडीएम शाहपुर के कार्यालय में फोन कॉल कर धमकी दी है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को झंडा नहीं फहराने देंगे।एसडीएम कार्यालय में धमकी भरा फोन आने के बाद पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई है।पुलिस ने फोन सेट को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक एसडीएम कार्यालय शाहपुर में स्थापित कोविड सेंटर में शाम करीब सवा छ बजे लैंडलाइन नम्बर पर अज्ञात नम्बर से फोन आया।यह फोन कंट्रोल रूम में ड्यूटी दे रहे अध्यापक नवीन ठाकुर ने उठाया।फोन पर कम्प्यूटराइज्ड आवाज में एक सख्श ने सीधी धमकी दी कि वे खालिस्तान समर्थक है तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को झंडा फहराने नहीं देंगे।इसके साथ ही उन्होंने यह भी धमकी दी कि वे पंजाब के बाद हिमाचल को अपना निशाना बनाएंगे।नवीन ने इसकी तुरन्त सूचना एसडीएम व शाहपुर पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस थाना प्रभारी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि एसडीएम कार्यालय शाहपुर में धमकी भरा फोन आया है तथा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।यहां बता दे कि
प्रदेश के कई पत्रकारों व प्रबुद्धजनों को अमेरिका और कनाडा के नंबरों से फोन कॉल कर धमकी दी जा रही है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को झंडा नहीं फहराने देंगे।
फोन कॉल की जानकारी मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। डीजीपी संजय कुंडू ने केंद्रीय एजेंसियों के हिमाचल के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा को एक स्तर और बढ़ा दिया है। इसके साथ ही साइबर क्राइम पुलिस को मामले की जांच दे दी है।