आवाज़ ए हिमाचल
30 जुलाई।धर्मशाला कालेज में अन्य विषयों के साथ-साथ वोकेशनल कोर्स हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म और रिटेल मैनेजमेंट विषय के लिए भी दाखिले शुरू हो चुके है।इस विषय में प्रवेश लेने के बाद न केवल नौकरी की टेंशन दूर होगी बल्कि पढ़ाई के दौरान कौशल विकास भत्ता के तहत प्रतिमाह एक हज़ार रुपए की राशि भी मिलेगी।
धर्मशाला डिग्री कॉलेज में 2021-22 नए सत्र में कोर्स के दाखिले 26 जुलाई से शुरू हो चुके हैं, जिसमें 12वीं पास कोई भी विद्यार्थी महाविद्यालय की वेवसाइट पर जाकर ऑनलाईन दाखिला ले सकता हैं।इन्ही विषयों में से एक कोर्स हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म और रिटेल मैनेजमेंट भी है। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश शर्मा और बीवॉक डिपार्टमेंट के नोडल ऑफिसर डॉक्टर युवराज सिंह ने बताया की इस कोर्स के लिए लिमिटड सीटें रखी गई हैं, कोई भी छात्र इन विषयों के लिए आवेदन कर सकता हैं। छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।इस विषय के लिए आधुनिक प्रयोगशाला भी स्थापित की हुई हैं, जिसमें पूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं, साथ में अध्यन करने वाले छात्रों को स्किल विषय की मुफ्त किताबें भी दी जाएगी और समय समय पर औधोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।औधौगिक प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को कई नौकरियों के ऑफर मिलते हैं। और एडु ब्रिज इंडिया लिमिटड निजी संचालन कंपनी बीवॉक विद्यार्थीओं के लिए समय समय पर कैम्पस प्लेसमेंट भी आयोजित कराती रहती हैं,ताकि युवाओं को कॉलेज से ही नॉकरी के अवसर मिल सके।
महाविद्यालय की डायरेक्ट वेबसाईट के लिंक पर क्लिक कर दाखिले के लिए अप्लाई किया जा सकता हैं।