आवाज़ ए हिमाचल
29 जुलाई।नगर पंचायत शाहपुर की अध्यक्ष उष्मा चौहान ने कहा कि सत्ता में बैठे कुछ लोग अपने पद का गलत इस्तेमाल कर नप के कार्य में हस्तक्षेप कर उनमे बाधा डालने का प्रयास कर रहे है।उष्मा चौहान ने कहा कि उनके अपने वार्ड दो में चल रहे विकास कार्यों को रोका जा रहा है।अधिकारियों को डराया जा रहा है,जो सही नहीं है।उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के वार्ड दो में लोगों की मांग पर वर्षों पुराने रास्ता निर्माण का कार्य किया जा रहा है,लेकिन यह लोग यह कह कर रास्ते को बंद करवाने का प्रयास कर रहे है कि यह चंबा ज़िला में पड़ता है।उन्होंने कहा कि यह शाहपुर के वार्ड दो के लोगों का सदियों पुराना व एक मात्र रास्ता है तथा नगर पंचायत ने इसे अपने हाउस में पास कर तमाम औपचारिकतायें पूरी कर सैकड़ो लोगों की वर्षों पुरानी मांग पर इस रास्ते को पक्का कर एम्बुलेंस रोड का निर्माण कार्य शुरू किया है,लेकिन अधिकारियों पर दबाव बनाकर इसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आज एसडीएम शाहपुर आचानक रास्ते का निरीक्षण करने पहुंच गए,उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि एसडीएम किस आधार पर रास्ते का निरीक्षण करने पहुंचे,क्या उन पर राजनीतिक दवाब था।उन्होंने कहा कि रास्ता लोगों का फंडामेंटल राइट् है तथा इससे जनता को बंचित नहीं किया जा सकता,लेकिन इसे ज़िला की सीमाओं में बांट कर जानबूझ कर रोकने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री से इन लोगों की शिकायत करेंगे तथा जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि नगर पंचायत एक स्वतंत्र इकाई है तथा वे जनता द्वारा चुनी हुई प्रतिनिधि है तथा अधिकारियों व इन लोगों द्वारा इस तरह बदले की भावना से कार्य करना सही नहीं है।