आवाज ए हिमाचल
………….बबलू गोस्वामी
21 नबंवर, नादौन ( बड़ा): उपमंडल नादौन की पंचायत बड़ा के गांव चलेटा में पंचायत द्वारा गंदें पानी की निकासी के लिए खोदे गए गड्ढे बर्तमान समय मे पूर्ण रूप से दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे है ।
गांववासियों का कहना है कि गंदे पानी की निकासी के लिए पंचायत ने काम तो शुरू कर दिया है लेकिन सीवरेज के गड्डों को खोदे हुए लगभग महीने से भी ऊपर समय हो गया हैं । पंचायत द्वारा अब इस कार्य को पूरा न करने से यहां दुर्घटना घटित होने का पूरा अंदेशा बना हुआ है । गांववासियों में पंचायत की इस कार्यप्रणाली से काफी रोष व्याप्त है ।
इन्होंने विकास खंड अधिकारी नादौन से मांग की है कि पंचायत द्वारा जिस तरह धीमी गति से यह कार्य किया जा रहा है, उसे अतिशीघ्र पूरा करने के आदेश दिए जाएं ताकि गांववासियों में फैले रोष पर विराम लग सकें । इस बारे में पंचायत बड़ा के प्रधान अशोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने इस कार्य को अतिशीघ्र शुरू करने की बात कही है।