आवाज़ ए हिमाचल
29 जुलाई । राजधानी दिल्ली में वैक्सीन को बर्बादी से बचाने के लिए सरकार ने नए आदेश लागू किए हैं। इसके तहत जब तक टीकाकरण केंद्र पर 11 लोग मौजूद नहीं होगें तब तक वैक्सीन की शीशी खोलने से साफ तौर पर इनकार किया है। दिल्ली सरकार ने सभी टीकाकरण केंद्रों के प्रमुख को भेजे निर्देश में कहा है।
वैक्सीन की खुराकों को बर्बादी से रोकने के लिए इन निर्देशों पर सख्ती से पालन करना है। सरकार ने जिलावार टीकाकरण केंद्र प्रमुखों के बने व्हाट्सएप ग्रुप पर ये निर्देश भेजे हैं जिसमें कहा है कि अब तक दिल्ली में 19 हजार से ज्यादा वैक्सीन की खुराक बर्बाद हो चुकी हैं। सभी वैक्सीन शीशियों में 11 खुराक हैं। दिल्ली में अब तक 19000 डोज की बर्बादी हो चुकी है।
सभी चिकित्सक प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि सभी शीशियों में 11 खुराकें दिखाई दें और सभी टीकाकरणकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए । केंद्र पर 11 लाभार्थियों के उपस्थित होने तक या अगले 4 घंटे में उपस्थित होने की संभावना हो तभी वैक्सीन की शीशी को खोला जाना चाहिए।