आवाज़ ए हिमाचल
29 जुलाई । सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीधे तौर पर कॉमन कॉडर नियम लागू नहीं कर पाने के बाद अब हरियाणा सरकार ने मेडिकल कॉलेजों के लिए नई भर्तियों में इस नियम को लागू कर दिया है। डायरेक्टोरेट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च हरियाणा की ओर से पहली बार किसी मेडिकल कॉलेज का नाम न देकर सीधे विभाग के नाम से 72 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली गई है।
इससे पहले डीएमईआर संबंधित मेडिकल कॉलेज में खाली पदों का जिक्र कर आवेदन मांगता था। नए नियमों के तहत नए भर्ती होने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर को प्रदेश के किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेजा जा सकेगा।
हरियाणा में पांच सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। रोहतक करनाल मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर्स आना चाहते हैं लेकिन मेवात, खानपुर समेत फरीदाबाद को डॉक्टर्स नहीं मिल रहे हैं।